एयर इंडिया की लागोस-मुंबई की उड़ान में यात्री की मौत से हड़कंप
लागोस (Lagos) से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में रविवार सुबह एक 42 वर्षीय यात्री ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पुरुष यात्री ने बुखार और सीने में दर्द की शिकायत की और बाद में उसकी मृत्यु हो गई.
मुंबई: लागोस (Lagos) से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में रविवार सुबह एक 42 वर्षीय यात्री ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पुरुष यात्री ने बुखार और सीने में दर्द की शिकायत की और बाद में उसकी मृत्यु हो गई. हालांकि एयर इंडिया ने कहा की यात्री की मौत प्राकृतिक कारण से हुई है.
एयर इंडिया ने आज दोपहर एक बयान जारी कर कहा “लागोस से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में सवार एक पुरुष यात्री की आज प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई. उन्हें विमान में उपस्थित डॉक्टर ने मृत घोषित किया.” लगभग 2 बजे एयर इंडिया की लागोस-मुंबई की उड़ान एआई-906 के पायलटों ने मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी अपने बेस को दी. एयर इंडिया ने कथित रूप से गाली-गलौज करने पर कार्यकारी पायलट को निलंबित किया
एयर इंडिया ने कहा कि हमारे चालक दल के साथ एक डॉक्टर विमान में मौजूद होता है. जो कि इस तरह की चिकित्सकीय आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित होता है. डॉक्टर ने यात्री को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास व्यर्थ रहे. सुप्रीम कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लॉकडाउन में बुक किए गए एयरलाइन टिकटों पर मांगा जवाब
एयर इंडिया के एक सूत्र ने बताया कि उड़ान लगभग 3:30 बजे उड़ी और मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है. शव को फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि मलेरिया के कारण यात्री को कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) हुआ और उसकी मौत हो गई.