Air India Express Plane Crash in Kozhikode: केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा, विमान हादसे के बाद रेस्क्यू में लगे लोगों हों सेल्फ क्वारंटीन, राज्य सरकार उन सभी का कराएगी कोरोना टेस्ट
के के शैलजा, केरल की स्वास्थ्य मंत्री ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोझिकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का विमान के शुक्रवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस हादसे के बाद राज्य की सरकार ने कहा है कि जो भी लोग इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे. उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन में जाना चाहिए और केरल की सरकार उनका कोरोना टेस्ट कराएगी. दरअसल हादसे के बाद बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी और उसके साथ एनडीआरएफ की टीम के लोग बचाव कार्य के लिए पहुंचे थे. चूंकि विमान दुबई से आ रहा है था, इसके लिए राज्य की सरकार ने सेल्फ क्वारंटाइन होने को कहा है.

बता दें कि दुर्घटानाग्रस्त विमान वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को दुबई से भारत लेकर आया था. जिसमें क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे. ये सभी लोग कोरोना काल में दुबई में थे और अपने वतन वापस आना चाहते थे. जिन्हें एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344 एक बी 737 विमान से भारत लाया जा रहा था. लेकिन कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया. और खाई में जाकर गिर गया. इस हादसे में विमान दो टुकड़ों में टूट गया. इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें:- Air India Express Plane Crash in Kozhikode: केरल के कोझिकोड में विमान हादसे के बाद का लेटेस्ट VIDEO, दोनों पायलट समेत 18 लोगों की हो चुकी है मौत.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारीयों ने कहा है कि विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद किया गया है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के लिए फ़्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है.