Air India Express Plane Crash in Kozhikode: बचाव कार्य में लगे हुए 22 अधिकारी निकले COVID-19 पॉजिटिव
केरल (Kerala) के कोझीकोड में बीते शुक्रवार (7 अगस्त) को हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी. जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं इस हादसे में राहत और बचाव कार्य में लगे 22 ऑफिशियल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जिला कलेक्टर और स्थानीय पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. मल्लापुरम के मेडिकल ऑफिसर ने यह जानकारी दी है. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को कार्य खत्म होने के बाद इन सभी को क्वारंटाइन किया गया था. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. हादसे के बाद राज्य की सरकार ने कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े लोगों का सरकार अपनी तरफ से COVID-19 टेस्ट करवाएगी.
केरल (Kerala) के कोझीकोड में बीते शुक्रवार (7 अगस्त) को हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी. जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं इस हादसे में राहत और बचाव कार्य में लगे 22 ऑफिशियल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जिला कलेक्टर और स्थानीय पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. मल्लापुरम के मेडिकल ऑफिसर ने यह जानकारी दी है. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को कार्य खत्म होने के बाद इन सभी को क्वारंटाइन किया गया था. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. हादसे के बाद राज्य की सरकार ने कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े लोगों का सरकार अपनी तरफ से COVID-19 टेस्ट करवाएगी.
बता दें कि अनुभवी पायलट डीवी साठे और सह-पायलट अखिलेश कुमार दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग-737 विमान कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर लैंडिंग के करवाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान रनवे से फिसल कर घाटी में गिर गया. जिसके कारण विमान दो खंड में टूट गया. इस हादसे में 18 लोगों को जान गंवानी पड़ी. विमान में इसमें 184 यात्री सवार थे. वहीं, विमानन कंपनी ने पहले ही विमान हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए अंतरिम मुआवजा देने का फैसला लिया है.
गौरतलब हो कि केरल के कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) बरामद हुए हैं. विमानन नियामक के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि विमान से बरामद हुए डीएफडीआर और सीवीआर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद करेंगे. उन्हें जांच के लिए भेजा जा चुका है.