Air India Express Plane Crash in Kozhikode: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायल की मौत के बाद पवई में पसरा मातम, दुर्घटना में 18 लोगों की हुई मौत
कोझिकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शुक्रवार शाम दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में मातम पसर गया है. इस दुर्घटना में 2 पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई, 8 अगस्त: कोझिकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शुक्रवार शाम दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में मातम पसर गया है. इस दुर्घटना में 2 पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत लौट रही थी.
कैप्टन साठे (58) पवई स्थित जलवायु बिल्डिग के निवासी थे. स्थानीय निवासियों के अनुसार, उनके परिवार में दो पुत्र हैं. एक पुत्र बेंगलुरू में रहता है, जबकि दूसरा अमेरिका में रहता है. वे जल्द ही केरल पहुंचने वाले हैं. वायुसेना के पुरस्कार विजेता एक पूर्व अधिकारी कैप्टन साठे का 30 सालों का लंबा और दुर्घटनामुक्त उड़ान रिकॉर्ड रहा है, जिसमें से लगभग 18 साल उन्होंने एयर इंडिया को दिए थे.
वहीं इस दुर्घटना के जायजा लेने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी केरल जायेंगे. हादसे में 127 लोग घायल हुए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.