वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने राफेल की गिनाईं खूबियां, कहा- गेम चेंजर साबित होगा यह
वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. राफेल डील पर एक तरफ जहां विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने इसे एक बेहतर विमान सौदा करार दिया है. बीएस धनोआ ने कहा कि सरकार ने 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद कर एक बेहतरीन फैसला लिया है. उन्होंने राफेल को गेमचेंजर बताया और कहा हमें अच्छा पैकेज मिला, हमें राफेल सौदे में कई फायदे मिले.

बीएस धनोवा ने कहा कि दसॉल्ट को ही ऑफसेट साझेदार का चयन करना था. इसमें सरकार और वायु सेना की कोई भूमिका नहीं थी. ऐसे में सौदे को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं वे गलत है. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राफेल की खासियत पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राफेल अच्छा विमान है. राफेल जब उपमहाद्वीप में आएगा तो यह बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.

गौरतलब हो कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष सरकार पर राफेल सौदे में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहा है. बीजेपी ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है. राफेल विवाद में दिलचस्प मोड़ पिछले महीने तब आया जब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से कहा गया कि फ्रांस को दसॉल्ट के वास्ते भारतीय साझेदार चुनने के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया था. भारत सरकार ने फ्रेंच एयरोस्पेस कंपनी के लिए ऑफसेट साझेदार के रूप में रिलायंस के नाम का प्रस्ताव रखा था.