VIDEO: अहमदाबाद में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई, छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप में अलग, अलग दो स्कूल के 3 लोग निलंबित

गुजरात के अहमदाबाद में दो अलग- अलग स्कूल के टीचर द्वारा छात्र की बेरहमी से पीटाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कार्रर्वाई हुई है. अहमदाबाद (शहर) डीईओ ने दोनों स्कूल के टीचर के साथ ही एक स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.

suspended (img: pixabay)

गुजरात के अहमदाबाद में दो अलग- अलग स्कूल के टीचर द्वारा छात्र की बेरहमी से पीटाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कार्रर्वाई हुई है. अहमदाबाद (शहर) डीईओ ने दोनों स्कूल के टीचर के साथ ही एक स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. जिस स्कूल में छात्र को टीचर ने बेरहमी से सजा देने को लेकर पीटा था. उसमें एक स्कूल का नाम माधव पब्लिक स्कूल है. जो अहमदाबाद के वटवा इलाके में स्थित है.

वहीं दूसरा स्कूल अहमदाबाद के दिव्य गुरुकुल स्कूल का मामला है. इस स्कूल में भी एक छात्रा को बेरहमी से पीटा गया. जिससे उसेक कान से खून आ गए. दोनों स्कूल का वीडियो वायरल होने और परिजनों की शिकायत के बाद अहमदाबाद (शहर) डीईओ की तरफ से यह कार्रर्वाई हुई है. यह भी पढ़े: VIDEO: तेलंगाना के खम्मम जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई, छात्रों के बाल काटने के आरोप में नौकरी से निलंबित

 देखें पिटाई का वीडियो:

मामले में अहमदाबाद (शहर) डीईओ रोहित चौधरी ने कहा कि छात्रों को शारीरिक दंड देने के आरोप में मंगलवार को शहर के दो स्कूलों से दो शिक्षकों और एक प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया. वटवा में माधव पब्लिक स्कूल के ट्रस्टियों ने प्रिंसिपल, मयूर पलाशदिया और एक शिक्षक, अभिषेक पटेल को निलंबित कर दिया है.

DEO रोहित चौधरी ने दूसरे स्कूल दिव्य गुरुकुल स्कूल के बारे में बताया कि इस स्कूल के शिक्षक शिवाय शर्मा ने भी छात्र को बेरहमी से पीटा था. मामले में शिवाय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हुई और उन्हें भी निलंबित कर दिया गया.

शिवाय शर्मा पर एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारने का आरोप है, जिससे छात्र के कान का पर्दा क्षतिग्रस्त हो गया.DEO रोहित चौधरी ने कहा, "हमने सोमवार को इन दोनों स्कूलों को एक दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगने के लिए नोटिस जारी किए.

DEO रोहित चौधरी ने बताया कि माधव पब्लिक स्कूल में हुई घटना 24 सितंबर को उस समय सामने आई जब छात्र के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में हमने पाया कि प्रिंसिपल ने इस घटना को छुपाने की कोशिश की थी और शिक्षक को छात्र के माता-पिता को एक माफी पत्र लिखने के लिए कहा था. स्कूल ट्रस्ट को दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया गया.

Share Now

\