अहमदाबाद: पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस गड्ढे में गिरी, एक युवक की मौत, 24 छात्र घायल

गुजरात के पंचमहाल जिले (Panchmahal district) में मंगलवार की सुबह पिकनिक (Picnic) मनाकर लौट रहे छात्रों को ला रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 बच्चे घायल हो गए

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

अहमदाबाद: गुजरात के पंचमहाल जिले (Panchmahal district) में मंगलवार की सुबह पिकनिक (Picnic) मनाकर लौट रहे छात्रों को ला रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 बच्चे घायल हो गए. पुलिस उप-निरीक्षक एम वी जोताना ने कहा कि निजी लक्जरी बस को अहमदाबाद के एक स्कूल ने पिकनिक के लिए किराए पर लिया था. बस के चालक का नियंत्रण वाहन से हटने के बाद वह गोधरा के निकट परवडी गांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में गिर गई.

गोधरा तालुका पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बस को विवेकानंद हिंदी उच्च माध्यमिक स्कूल ने किराए पर लिया था. यह स्कूल अहमदाबाद के नरोल क्षेत्र में स्थित है. पंचमहाल जिले के पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि दुर्घटना के समय इस बस में 107 यात्री सवार थे। इसमें स्कूल के शिक्षक और बच्चे शामिल हैं. बस मध्य प्रदेश के उज्जैन से लौट रही थी. बस के सफाईकर्मी बलराम भदौरिया की मौत इस दुर्घटना में हो गई जबकि बस का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. यह भी पढ़े: बिहार: पिकनिक जा रही स्कूल बस पलटी, 20 घायल

लीना पाटिल ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक जांच में स्कूल की तरफ से लापरवाही पायी है। बस में क्षमता से अधिक 107 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि छात्रों में से एक के अभिभावक राधेश्याम प्रजापति ने गोधरा तालुक पुलिस में अज्ञात चालक, बस संचालक सीताराम शर्मा और स्कूल के मालिक पंजाबी लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Share Now

\