हादसे वाले विमान में सवार थे 169 भारतीय नागरिक और 61 विदेशी, एयर इंडिया ने दी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जानकारी

Air India Plane Crash: आज यानी 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गेटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गई. एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

क्या हुआ हादसे में?

यह फ्लाइट दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना हुई थी. फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर्स दोनों शामिल हैं. एयर इंडिया के मुताबिक, इन यात्रियों में:

  • 169 भारतीय नागरिक
  • 53 ब्रिटिश नागरिक
  • 1 कनाडाई नागरिक
  • 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे.

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया 

इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी सही जानकारी सामने नहीं आई है.

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया ने यात्रियों और उनके परिवारों के लिए एक खास हेल्पलाइन नंबर जारी किया है —

1800 5691 444

इसके जरिए लोग फ्लाइट में सवार अपने प्रियजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मीडिया से अपील

एयर इंडिया ने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वे इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न करें, क्योंकि यह सिर्फ यात्रियों और उनके परिजनों के लिए बनाया गया है.

आगे की जानकारी X (ट्विटर) और वेबसाइट पर मिलेगी

एयर इंडिया ने कहा है कि हादसे से जुड़ी हर अपडेट उसकी आधिकारिक वेबसाइट airindia.com और X (ट्विटर) हैंडल @airindia पर दी जाती रहेगी.

DGCA ने शुरू की जांच 

फिलहाल DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. एयर इंडिया ने अधिकारियों को पूरा सहयोग देने की बात कही है.