PM मोदी के जम्मू दौरे से पहले सांबा में अलर्ट जारी, संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू और कश्मीर के दौरे से महज पांच दिन पहले सांबा जिले में खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल सुरक्षाबलों को इलाकें में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: Getty Images)

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे से महज पांच दिन पहले सांबा जिले में खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल सुरक्षाबलों को इलाकें में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक सेना, राज्य पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्निफर डॉग की टीम बसंतार नदी के किनारे स्थित रामगढ़ सेक्टर और आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. दरअसल इलाकें में बीती रात सुरक्षाबलों और संदिग्धों के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद सांबा में सेना को अलर्ट पर रखा गया है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा “सांबा में अलर्ट सेना के जवानों को आधी रात के बाद एक संदिग्ध गतिविधि दिखी, जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.”

यह भी पढ़े- आतंकियों के बाद अब नक्सलियों के पालन-पोषण में जुटा ‘नापाक’ पाकिस्तान 

पीएम मोदी तीन फरवरी को जम्मू, श्रीनगर और लेह के दौरे पर आने वाले है. इस यात्रा के दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ अन्य का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद यहां एक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. विजयपुर पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मुश्किल से 18-20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Share Now

\