Agra Road Accident:  उत्तर प्रदेश के आगरा में दो भीषण सड़क हादसे, 6 की मौत, कई घायल (Watch Videos)
(Photo Credits ANI)

Agra Road Accident:   उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार सुबह दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पहला हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद इलाके में हुआ, जहां एक बस और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हुई जबकि लगभग 15 लोग घायल हो गए. यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी.

दूसरा हादसा सहदरा फ्लाईओवर पर

दूसरा हादसा आगरा शहर के सहदरा फ्लाईओवर पर हुआ. यहां आम से भरी पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. नीचे टहल रहे लोगों पर वाहन गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों हादसों के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें क्षतिग्रस्त बस, ट्रक और पिकअप गाड़ी की स्थिति देखी जा सकती है.  यह भी पढ़े: UP Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत

आगरा में सड़क हादसा

सहदरा फ्लाईओवर पर सड़क हादसा

हादसों के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे जाएंगे.