Agra: आगरा में बिक रहे थे डुप्लीकेट Apple प्रोडक्ट, 1.5 करोड़ का माल बरामद, दो गिरफ्तार
Apple; Representational Image | PTI

आगरा पुलिस ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज का जखीरा बरामद किया है. इन नकली सामानों की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कॉपीराइट कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इस रैकेट से जुड़े तीन अन्य आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई नकली एसेसरीज बरामद कीं, जिनमें निम्न शामिल हैं चार्जर, इयरबड्स, मोबाइल कवर, टेंपर ग्लास, कैमरा लेंस कवर, बैग.

आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर और आसपास के इलाकों में एप्पल कंपनी के नकली सामानों की सप्लाई की जा रही है. सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने छापेमारी की और यह बड़ा रैकेट पकड़ में आया.

कहां से हो रही थी सप्लाई?

जांच में खुलासा हुआ है कि यह नकली सामान शहर के एक गोदाम से सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में नकली सामान जब्त किया.

सस्ते दामों पर बिक रहे ब्रांडेड सामानों से सावधान रहें. नकली सामान खरीदना न केवल आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि यह गैर-कानूनी गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है.