आगरा: पुलिस कस्टडी में मौत, मां ने कहा- मैं गिड़गिड़ाती रही और पुलिसवालों ने मार-मार कर मेरे बेटे की हत्या कर दी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

नई दिल्ली: आगरा के पूरे सिकंदरा थाने के खिलाफ कस्टडी के दौरान युवक की हत्या का मामला दर्ज हुआ है. सिकंदरा थाने की पुलिस पर 32 साल के एक युवक को उसकी मां के सामने पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप है. मृत हेमंत कुमार उर्फ राजू गुप्ता को पुलिस उसके गैलाना रोड के नरेंद्र एन्क्लेव में किराए के घर से बुधवार को पुलिस स्टेशन ले गई थी. राजू पर उसके पड़ोसी से घर से 7 लाख के गहने चुराने का आरोप लगाया था. हत्या के इस मामले में अब तक एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जा चुका है.

राजू की मां रीनू लता ने कहा, मेरा बेटा मानसिक रूप से कमजोर था और बतौर सहयोगी अंशुल के केमिकल दुकान पर काम करता था. बुधवार को अंशुल ने मेरे बेटे पर घर से गहने चुराने का आरोप लगाया और उसे लेकर थाने चला गया. इसके बाद पुलिस ने मेरे ही सामने उसपर कई लाठियां बरसाईं. मैं वहीं खड़ी गिड़गिड़ा रही थी.

रीनू ने कहा, 'पुलिसवालों ने मेरे सामने मेरे बेटे को मार दिया. गुरुवार सुबह, वह मुझे भी पुलिस थाने ले गएं और मेरे सामने मेरे बेटे को यातनाएं दी. बाद में साम 6 बजे उन्होंने मुझे घर वापस भेज दिया, लेकिन बेटे को वहीं लॉकअप में बंद रखा. रात के 9 बजे मुझे खबर दी गई कि मेरा बेटा जिंदा नहीं रहा.'

बेटे को मेरे सामने बेरहमी से पिटा

रीनू ने कहा, 'लॉक-अप में पुलिस ने उसपर मेरे सामने लाठियां बरसाईं और मैं लगातार गिड़गिड़ाती रही.' रीनू के पति ओमप्रकाश एसबीआई बैंक में मैनेजर थे, जिनकी 2001 में मौत हो गई थी. इसके बाद से मां और बेटा दोनों किराए के मकान में रहते थे. उन्होंने बताया, 'पुलिसवालों ने मेरे बेटे को स्टेशन में मेरे सामने मार डाला. गुरुवार सुबह पुलिस मुझे स्टेशन ले गई और मुझे बेटे को पिटता देखने पर मजबूर किया.'