COVID-19: वीकेंड कर्फ्यू के बाद दिल्ली में लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, सोमवार को DDMA ले सकता है बड़ा फैसला
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर लग रहा है कि दिल्ली में सख्ती बढ़ाई जा सकती है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक सोमवार को होनी है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है. यहां रोजाना कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली में दो दिनों का कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान दिल्लीवासी अपने-अपने घरों में ही रहेंगे. उन्हें विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बाहर जाने की अनुमति नहीं है. 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार की रात 10 बजे से शुरू हो गया जो सोमवार की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, प्रवासी कामगारों को लॉकडाउन और रोजगार छिनने का डर.
दिल्ली में लॉकडाउन?
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर लग रहा है कि दिल्ली में सख्ती बढ़ाई जा सकती है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक सोमवार को होनी है. इस बैठक में आगे के प्रतिबंधों पर फैसला लिया जा सकता है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी कोरोना के मामले कम नहीं हुए तो राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना है.
कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए, जो आठ मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं. इसके अलावा 9 मरीजों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 17.73 प्रतिशत तक पहुंच गई. राजधानी दिल्ली में कोरोना के ममाले लगातार बढ़ रहे हैं.
गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी. इससे पहले बुधवार को 10,665 जबकि मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे.
शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले आठ मई को सामने आए थे जबकि 17,364 लोग संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही थी. उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी.