नई दिल्ली: #MeToo अभियान के तहत देश की महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर आवाज उठा रहीं है. इस अभियान के द्वारा कई बड़ी हस्तियों का नाम महिलाओं के साथ यौन शोषण करने को लेकर सामने आ चुकें हैं और अभी आ भी रहें है. लेकिन पुरुषों का कहना है कि देश में सिर्फ महिलाओं के साथ ही यौन शोषण नहीं होता है. बल्कि पुरुषों के साथ भी होता है. इसलिए पुरुषों के साथ होने वाले यौन शोषण को मीटू की तर्ज पर 15 लोगों के एक समूह ने #ManToo बनाकर इस आंदोलन की शुरुआत की है.
पुरुषों की आपबीती सुनने के लिए इस अभियान की शुरुवात शनिवार को एक गैर सरकारी संगठन चिल्ड्रन राइट्स इनिशिएटिव फॉर शेयर्ड पेरेंटिंग (Crisp) ने की है. इस संगठन के अध्यक्ष है कुमार वी. का कहना है कि पुरुष लोग महिलाओं के हाथों हुए यौन शोषण के खिलाफ वे अपनी आवाज इस अभियान के द्वारा उठाएं. यह भी पढ़े: # MeToo: अब पाकिस्तान में भी मी टू मुहिम ने पकड़ा जोर, जुनैद अकरम और फैजल एधि पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
वहीं इस समूह में फ्रांस के पूर्व राजनयिक पास्कल मजूरियर को भी शामिल किया गया है. जिन्हें पिछले साल 2017 में #MeToo अभियान के तहत खुद की बेटी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से बरी कर दिया गया था.
संगठन के अध्यक्ष है कुमार वी का मीटू अभियान को लेकर उनका कहना है कि वे इस अभियान के विरोध में नहीं है. लेकिन इसका दुरुपयोग भी किया जा रहा है. झूठे मामलों में लोगों को फंसाया जा रहा है. इसलिए जो भी इसका गलत उपयोग कर रहा है उन्हें सजा मिलनी चाहिए. वहीं #ManToo अभियान के बारे में उनका कहना है कि उनका समूह लैंगिक तटस्थ कानूनों के लिए लड़ेगा. यह भी पढ़े: #MeToo: प्रिया रमानी ने कहा- एमजे अकबर के मुकदमे से डरने वाली नहीं हूं, डटकर करूंगी सामना
बता दें कि पुरुषों के लिए बनाए गए इस #ManToo अभियान के तहत हाल ही के घटनाओं को उठाया जाएगा. इस संघटन को बनाए जाने के पीछे संगठन के लोगों का कहना है कि पुरुष समाज में सालों- साल के मेहनत के बाद वह अपनी इज्जत को बनता है. लेकिन महिलाएं मी टू के तहत पुरुष की इज्जत को पल भर में खत्म कर देती है. अब ऐसे में पुरुष भी मैन टू अभियान का तहत खुद के साथ हुए आपबीती को वह यहां पर सुना सकता है.