जैसलमेर: गुरुवार रात राजस्थान के जैसलमेर में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और आसमान में चमकते फ्लैश देखे गए. पाकिस्तान की ओर से की गई ड्रोन हमले की कोशिश को भारतीय एयर डिफेंस ने समय रहते विफल कर दिया. जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती जिलों में पूरी रात ब्लैकआउट रखा गया ताकि दुश्मन को निशाना साधने में कोई मदद न मिल सके. पाकिस्तान की लगातार उकसाने वाली हरकतों के मद्देनज़र राजस्थान प्रशासन ने ऐहतियातन बड़ा कदम उठाया है.
Attack in Jammu: जम्मू एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक की कोशिश, पाकिस्तान के हार वार को नाकाम कर रही सेना.
जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रोज रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा. पहली रात को ही सायरन तीन बार बजाए गए और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों की लाइटें बंद रखें और घर के अंदर रहें.
जैसलमेर पर अटैक
#WATCH | Pakistani drones intercepted by Indian air defence in Jaisalmer. Explosions can be heard, and flashes in the sky can be seen.
(Editors note: Background conversation is of ANI reporters witnessing live interception of Pakistani drones by Indian Air Defence ) pic.twitter.com/Ca1vpmNtjV
— ANI (@ANI) May 8, 2025
ड्रोन हमला नाकाम, सेना पूरी तरह सतर्क
पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर में किया गया ड्रोन हमला विफल रहा. भारत की एयर डिफेंस यूनिट ने दुश्मन के ड्रोन को हवा में ही निशाना बना दिया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हमला रात के अंधेरे का फायदा उठाकर किया गया था, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल पहले से पूरी तरह अलर्ट पर थे.
धमाके के बाद दहशत, लोग घरों में कैद
धमाके की आवाज सुनते ही लोगों में डर का माहौल बन गया. लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया, और बच्चों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया. हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है, फिर भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लगातार निगरानी की जा रही है.
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सेना को दें. ब्लैकआउट के नियमों का पालन करना सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया गया है.













QuickLY