चार दिनों के बाद चीला पावर हाउस के पास से बरामद हुआ वन्य जीव प्रतिपालक अलोकी का शव
सोमवार यानी 8 जनवरी को चीला रेंज में हुए सड़क हादसे के बाद से लापता वन्य जीव प्रतिपालक अलोकी का शव चीला पावर हाउस के पास से आज बरामद हो गया है. एसडीआरएफ 8 जनवरी से लगातार चीला डैम में अलोकी की तलाश कर रहे थे और आज आलोकी का शव बरामद कर लिया गया है.
ऋषिकेश,11 जनवरी : सोमवार यानी 8 जनवरी को चीला रेंज में हुए सड़क हादसे के बाद से लापता वन्य जीव प्रतिपालक अलोकी का शव चीला पावर हाउस के पास से आज बरामद हो गया है. एसडीआरएफ 8 जनवरी से लगातार चीला डैम में अलोकी की तलाश कर रहे थे और आज आलोकी का शव बरामद कर लिया गया है.
सोमवार को हुए इस हादसे में 4 लोगों की पहले ही मौत हो गई थी. साथ ही 5 लोग ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैंं, जहां उनका उपचार चल रहा है. आज आलोकी का शव मिलने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है. साथ ही एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: नार्वेकर के फैसले की आलोचना करते हुए सिब्बल ने कहा- ‘‘यही इस ‘लोकतंत्र की जननी’ की त्रासदी है’’
दरसअल, आज सुबह चौथे दिन एसडीआरएफ की टीम ने फिर से चीला डैम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एसडीआरएफ के आदेशानुसार एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा चीला पावर हाउस के निकट सर्चिग आरम्भ की गई. दूसरी ओर राफ्ट द्वारा एक बार फिर से घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ. इसके बाद मौके पर मौजूद निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि, बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है. एसडीआरएफ द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. सुबह चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया. इसके बाद राफ्ट, मोटर बोट, डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सफलता मिली. वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी का शव बरामद हो गया.