लखनऊ: दिल्ली और नोएडा के लगभग 100 स्कूलों में बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसी बीच लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र स्थित अमिटी स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में दहशत फैल गई.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक धमकी मिलते ही स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
दिल्ली पुलिस ने भी सभी स्कूलों की जाँच के बाद कहा कि धमकी भरे ईमेल लोगों में दहशत फैलाने के लिए भेजे गए थे. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को कुछ अस्पतालों को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे.
रूस से भेजे गए ईमेल
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया था, वह रूस का था. दिल्ली पुलिस को शक है कि VPN के जरिए आईपी एड्रेस को छुपाया गया होगा.
केंद्र और दिल्ली पुलिस ने दी सफाई
गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ईमेल फर्जी लग रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं.
हालांकि, इस घटना से स्कूलों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि ऐसी धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है.