विजय माल्या ने ट्वीट कर दी बधाई सचिन पायलट और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को कहा 'यंग चैंपियन'

मध्यप्रदेश में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कमलनाथ की जोड़ी ने जहां शिवराज सिंह चौहान के किले को ध्वस्त कर दिया था. वहीं राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया. जिसके बाद दोनों की भी लोगों ने जमकर तारीफ़ कर रहे हैं

विजय माल्या ने ट्वीट कर दी बधाई ( फोटो क्रेडिट: PTI )

तीन राज्यों में मिली जीत के बाद दुनियाभर के लोग राहुल गांधी और उनकी पार्टी को बधाई दे रहे हैं. वैसे राहुल गांधी बीजेपी के गढ़ को छिनकर उसके उपर कांग्रेस परचम लहरा दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में एक नया जोश भर गया है. इन्ही सबके बीच धोखाधड़ी के आरोप में घिरे और भारत से फरार विजय माल्‍या ने ट्वीट कर सचिन पायलट और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को जीत की बधाई दी है. विजय माल्या (vijay mallya) ने अपने ट्वीट में लिखा, युवा चैंपियन, सचिन पायलट और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को बधाई.

मध्यप्रदेश में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कमलनाथ की जोड़ी ने जहां शिवराज सिंह चौहान के किले को ध्वस्त कर दिया था. वहीं राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया. जिसके बाद दोनों की भी लोगों ने जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- राजस्थान: पायलट या गहलोत कौन बनेगा CM, दोनों दिल्ली रवाना- राहुल गांधी आज कर सकते हैं ऐलान

बता दें कि देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने देश के 13 बैंकों को 9,432 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. इसमें 1600 करोड़ का सबसे ज्यादा कर्ज एसबीआई ने दिया था. इसके बाद पीएनबी (800 करोड़), आईडीबीआई (650 करोड़) और बैंक ऑफ बड़ौदा का नंबर है. माल्या इस समय लंदन में हैं और सरकार उनके प्रत्यर्पण के लिए कोशिश कर रही है.

Share Now

\