Afghanistan Crisis: अफगान दूतावास पहुंचे अफगानी सिख ने भारत सरकार से मांगी मदद

अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिसके कारण लोगों में डर है। अफगानिस्तान से करीब 13 साल पहले आये अफगानी सिख सनमीत सिंह के परिवार के सदस्य काबुल स्थित एक गुरुद्वारे में फंसे हुए हैं. उन्होंने भारत से सरकार से गुजारिश की है कि उनके लोगों और परिवार के सदस्यों को जल्द वहां से निकाला जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: File Image)

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिसके कारण लोगों में डर है। अफगानिस्तान से करीब 13 साल पहले आये अफगानी सिख सनमीत सिंह के परिवार के सदस्य काबुल स्थित एक गुरुद्वारे में फंसे हुए हैं. उन्होंने भारत से सरकार से गुजारिश की है कि उनके लोगों और परिवार के सदस्यों को जल्द वहां से निकाला जाए. दरअसल अफगानिस्तान में लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। उधर काबुल एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई है.

पासपोर्ट की समस्या को लेकर दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास पहुंचे अफगानी सिख सनमीत सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने दावा किया कि, दूतावास ने उनके द्वारा दोबारा पासपोर्ट बनवाये जाने के बाद उनके पासपोर्ट में नाम गलत कर दिया गया जिसके कारण अब वह परेशान है और अभी एम्बेसी ने पासपोर्ट में नाम सही न करने की बात भी कही है. यह भी पढ़े: Afghanistan Crisis: अफगान संकट पर विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है

दिल्ली स्थित तिलक नगर रह रहे अफगानी सिख सनमीत सिंह ने भारत सरकार से अपील की है कि जल्द उनके लोगों को निकाला जाए. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, मैं भारत सरकार से बस यही अपील करना चाहता हूं, बस जल्द से जल्द मेरे 80 से 90 लोगों को निकाल लिया जाए और दिल्ली पहुंचाया जाए.

वह सभी काबुल स्थित करदेपरवान गुरुद्वारा में मौजूद है, अफगान बेहद मुश्किल हालात में है और अब वो अफगानिस्तान रह भी नहीं गया जो पहले था. उन्होंने आगे कहा कि, यदि मैं करीब हफ्ते भर पहले चला जाता तो मैं अपने परिवार के सदस्यो को वापस बुला लेता। मेरे रिश्तेदार भी वहीं फंसे हुए हैं.

सनमीत को मीडिया से बात करने के दौरान चक्कर आ गया. इसके अलावा दिल्ली स्थित दूतावास में लगातार अफगानिस्तान निवासी जो दिल्ली में रह रहे हैं, वह यहां आकर अपनी समस्याओं की जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके मुताबिक अब वह बेघर हो गए हैं.

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लगातार अफगानिस्तान से वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें कुछ लोग जहाज के पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं.

Share Now

\