बेंगलुरु: एयरो इंडिया शो की रिहर्सल के दौरान 2 सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट क्रैश, एक पायलट की मौत
ख़बरों के अनुसार हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि येलाहंका एयर बेस से उड़ान भरते ही यह दुर्घटना घटी है.
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले एयरो इंडिया शो से एक दिन पहले बड़ा हादसा हुआ है. इस शो के लिए रिहर्सल कर रहे सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हुए. ख़बरों के अनुसार हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि येलाहंका एयर बेस से उड़ान भरते ही यह दुर्घटना घटी है.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट आपस में टकराए है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें दोनों विमान एयर शो एरो इंडिया 2019 के लिए अभ्यास कर रहे थे जो बुधवार से शुरू होने वाला है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के दो हॉक एयरक्राफ्ट सुबह पूर्वान्ह 11.50 बजे येलहांका एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए."कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और दमकल व आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख एम.एन. रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, "येलहांका में बीच हवा में विमान दुर्घटना. भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत की आशंका है. 2 घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं." एयरबेस के एक अधिकारी ने इससे पहले आईएएनएस को बताया, "दुर्घटना के तुरंत बाद दो पायलटों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया."
गौरतलब हो कि एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है.