बेंगलुरू: बेंगलुरू में भारतीय वायु सेना के येलहांका हवाई अड्डे के सामने पार्किंग लॉट में शनिवार को आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 300 कारें जलकर खाक हो गईं. यहां एयरो इंडिया एयर शो का आयोजन हो रहा है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं के पुलिस महानिदेशक एम.एन. रेड्डी ने आईएएनएस से कहा, "अनुमान है कि यह हादसा सूखी घास में आग लगने की वजह से हुआ होगा जिसे तेज हवाओं ने भड़काया." दोपहर लगभग 12 बजे लगी आग ने शहर के उत्तर में बाहरी इलाके में स्थित वायु सेना अड्डे पर आयोजित एयर शो में सम्मिलित होने आए लोगों के वाहनों को तुरंत खाक में मिला दिया.
सुबह 10 बजे शुरू हुए एयर डिस्प्ले शो के खत्म होने के तुरंत बाद आसमान काले धुएं से भर गया. रेड्डी ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने जलती कारों के पास खड़ी कारों के बीच जगह खाली कर आग पर नियंत्रण किया. रेड्डी ने बाद में ट्विटर पर कहा, "कुल, 300 कारें जलकर राख हो गईं. आग पूरी तरह बुझा दी गई है."आग लगने का सटीक कारण अभी तक अधिकारी नहीं जान सके हैं. रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान जारी कर कहा, "वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी निकाली जा रही है. आग के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है."बयान के अनुसार, आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर गईं थीं. अपरान्ह दो बजे से शाम पांच बजे तक का प्रस्तावित हवाई शो तय समय पर शुरू हो गया.
In all, 300 cars burnt in the fire incident. Fire fully extinguished now. 10 Fire Force and 5 other fire engines fought the fire under the leadership of Chief Fire Officer, West.
— M.N.Reddi, IPS (@DGP_FIRE) February 23, 2019
दोपहर में कई आगंतुक इस डर से एयर शो के जारी रहने के बावजूद कार्यक्रम स्थल छोड़कर निकल आए कि कहीं जले हुए वाहनों में उनका वाहन भी तो नहीं हैं. प्रदर्शनी में बेंगलुरू से आए एक इंजीनियर शशि कुमार ने आईएएनएस से कहा, "हमने एयर बेस के विपरीत स्थित पार्किं ग लॉट में अपनी कार पार्क की थी. कार्यक्रम आयोजकों ने एयर डिस्प्ले क्षेत्र में अपराह्न लगभग 12.30 बजे एक घोषणा करते हुए सिर्फ यह कहा कि आग लगने की कोई छोटी घटना हुई है. उसमें यह नहीं बताया गया कि आग की चपेट में कारें भी आ गई हैं।"