मधेपुरा, बिहार: बिहार के मधेपुरा में एक घटना सामने आई है. जिसमें इंदौर के एक स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के दौरान ADM साहब को इतना गुस्सा आ गया की वे खिलाड़ियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना में एक खिलाड़ी का सिर फुट गया है. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर इसको वायरल कर दिया. इस ADM का नाम शिशिर कुमार बताया जा रहा है.
इसी दौरान एक खिलाड़ी के गलत शॉट खेल देने से ADM शिशिर कुमार गुस्से में आगबबुला हो गए और बैडमिंटन की रैकेट से उसे कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. वहीं उसे बचाने गए दूसरे लड़के की भी रैकेट से पिटाई कर दी और उसका बैडमिंटन रैकेट तोड़ दिया. ये भी पढ़े:Teachers Fight Video: दो शिक्षकों के बीच हुई जमकर मारपीट, सड़क पर एक दुसरे को मारी लात और घुसे, बिहार के नालंदा की स्कूल का वीडियो आया सामने
एडीएम की बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ मारपीट
बिहार के मधेपुरा के इनडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन खेलने के दौरान ADM आगबबूला हो गये और फिर खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वे यहीं नहीं रूके बल्कि अभद्र शब्दों का प्रयोग करते दिखे।
दरअसल हुआ यूं कि मधेपुरा में एक वरिष्ठ अधिकारी यानी जिले के एडीएम शिशिर कुमार द्वारा खिलाड़ियों… pic.twitter.com/c46NQ1Zv3l
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) December 2, 2024
जानकारी के मुताबिक़ जिलाधिकारी के आवास के पास अवस्थित बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट में रविवार की शाम को कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान शिशिर मिश्रा कुछ अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और खिलाडियों को उनके साथ खेलने के लिए कहा. इसी दौरान खिलाड़ी के गलत शॉट खेलने पर वे इतने नाराज हो गए की उन्होंने खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. इस दौरान देखा जा सकता है की वे खिलाड़ी के पीछे दौड़ रहे है.
इसका वीडियो वायरल होने के बाद और मामले के तुल पकड़ने पर मिश्रा ने कहा है की वीडियो फुटेज गलत है. बैडमिंटन खेलने के दौरान हल्की भागदौड हुई थी और बच्चों को नया बैडमिंटन रैकेट खरीदकर दिया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.