नई दिल्ली. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और अभिनेता से राजनेता बने रनजीकांत ने पीएम मोदी के 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को सही बताया है. उन्होंने कहा इससे सरकारी पैसे का बचत होगा और समय की बर्बादी नहीं होगी. रजनीकांत का बयान उस वक्त आया है जब तमिलनाडु के प्रमुख राजनीतिक दल केंद्र सरकार की 'एक देश, एक चुनाव' के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी दलों के नेताओं को एक होना चाहिए. ऐसे में अभिनेता से नेता बने रजनीकांत का समर्थन करना कई तरफ इशारा करता है. वहीं उनके इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
बता दें कि रजनीकांत ने इससे पहले कहा था कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा चुनावों चुनाव लड़ेगी. प्रस्तावित चेन्नई-सेलम आठ लेन एक्सप्रेसवे के बारे में पूछे जाने पर राजनीकांत ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं औद्योगिक निवेश लाएंगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार को यह देखना चाहिए कि परियोजना के लिए केवल न्यूनतम भूमि अधिग्रहित की गई है और भूमि मालिकों को इस हद तक मुआवजा दिया जाता है कि वे खुश हैं.
I support One Nation One Election. This will save money and time: Rajinikanth in Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/kQw516MfSK
— ANI (@ANI) July 15, 2018
यह पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि तमिलनाडु में बहुत भ्रष्टाचार है, इस पर रजनीकांत ने कहा, यह शाह का नजरिया है और मीडिया को उनसे पूछना चाहिए. रजनीकांत के अनुसार, राज्य सरकार बड़ी परियोजनाएं ला सकती हैं. उन्होंने तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री के. ए. सेंगोटेया को बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु में शिक्षा प्रणाली बहुत बेहतर है.