Acharya Satyendra Das Death: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का बीमारी के चलते निधन, लखनऊ पीजीआई में ली अंतिम सांस

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया. लखनऊ एसजीपीजीआई में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.

Acharya Satyendra Das (Photo ANI)

लखनऊ, 12 फरवरी : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया. लखनऊ एसजीपीजीआई में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.

2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था. अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. यह भी पढ़ें : कर्नाटक: अज्ञात हमलावरों ने विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी व्यक्ति की हत्या की

4 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना था. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.

इससे पहले, अयोध्या सिटी के न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया था कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति थोड़ी नाजुक है. सीटी स्कैन में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है और यह कई सेगमेंट्स में है. हमने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है ताकि वहां पर उन्हें और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्री राम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

Share Now

\