Accident Case: आंध्र प्रदेश में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर पामिडी के पास हिट एंड रन के एक मामले में पांच महिलाओं की मौत हो गई और आठ घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

अमरावती, 5 नवंबर: आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के अनंतपुर जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई. हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर पामिडी के पास हिट एंड रन के एक मामले में पांच महिलाओं की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. यह हादसा तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुआ जब मजदूरों को ले जा रहे एक ऑटो रिक्शा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिता की कथित पिटाई से लड़की की मौत

मजदूर कृषि क्षेत्रों में काम करने के लिए कोट्टालपल्ली गांव जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि तिपहिया वाहन गलत रास्ते पर जा रहा था जिससे टक्कर हुई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. टक्कर में ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मृतक के शरीर के अंग इधर-उधर बिखरे नजर आए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मृतकों की पहचान शंकरम्मा (48), नागवेनी (40), सावित्री (41), सुब्बम्मा (45) और चौदम्मा (35) के रूप में हुई है. पीड़ित गारलाडिने मंडल के कोप्पलाकोंडा के निवासी थे. एक अन्य घटना में पहली दुर्घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर दो राहगीरों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, पेद्दावडुगुर मंडल में मिदुथुरु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान याकूब (62) और नारायणस्वामी (60) के रूप में हुई है, दोनों पामिडी मंडल के एडुरु गांव के निवासी हैं.

Share Now

\