Ghaziabad AC Blast: यूपी के गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में गुरुवार तड़के AC ब्लास्ट होने से एक 2 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि लगातार AC चलने की वजह से वह ब्लॉस्ट हो गया, जिसके बाद यह बिल्डिंग में आग लग गई. घटना के वक्त परिवार सो रहा था. धमाके की आवाज सुनते ही वह तुरंत बाहर निकाल आए और अपनी जान बचाई. इस अग्निकांड में फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. CFO राहुल कुमार ने बताया किक हमें आज सुबह करीब 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. ये आग AC यूनिट में विस्फोट की वजह से लगी थी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
गाजियाबाद में धमाके के साथ फटा AC, बिल्डिंग में लगी आग
#WATCH गाजियाबाद: CFO राहुल कुमार ने बताया, "हमें आज सुबह करीब 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली...मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं...आग एसी यूनिट में विस्फोट की वजह से लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है..." https://t.co/0WGGgecCh1 pic.twitter.com/1Vrf0HD9ue
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024











QuickLY