नई दिल्ली. दक्षिण हिंद महासगर में फंसे भारतीय नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी को रेस्क्यू कर लिया गया है. एक फ्रांसीसी जहाज की मदद से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है. अभिलाष टॉमी वर्ल्ड गोल्डन ग्लोब रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस दौरान दक्षिणी हिंद महासागर में आए तूफान में फंस गए और उंची लहरों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके साथ ही उनकी याट क्षतिग्रस्त हो गई थी.
कमांडर अभिलाष गोल्डन ग्लोब रेस में याट के माध्यम से 48280 किमी की विश्व यात्रा अकेले ही निकले थे. इसकी शुरुवात 1 जुलाई को फ्रांस से शुरू हुआ था. माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान हवा की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी जबकि समंदर में 10 मीटर तक की लहरे उठ रही थीं. जिसके कारण अभिलाष टॉमी घायल हो गए थे. फिलहाल उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया और उनके परिवार के साथ सभी ने राहत की सांस ली.
First visuals of Cdr Tomy after rescue@adgpi #Hindinews pic.twitter.com/dNQK6PRwvs
— manoj pandey (@PManoj222) September 24, 2018
गौरतलब हो कि अभिलाष टॉमी पहले इंसान हैं जिन्होंने 2013 में पूरे विश्व का समुद्री रास्ते से चक्कर लगाया था. अभिलाष टॉमी 30 हज़ार मील की इस यात्रा में शामिल होने वाले वो एकमात्र भारतीय हैं. फिलहाल टॉमी इस वक्त हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से 1900 मील की दूरी पर थे.