MCD उपचुनाव में ‘आप’ की जीत के बाद गरजे CM केजरीवाल, कहा- अगले साल आने वाले नतीजों के ये संकेत
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 3 मार्च : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की जीत लोगों में शहर की आप सरकार द्वारा किए गए कार्य पर भरोसे को दर्शाती है जिनमें स्कूलों, अस्पतालों, बिजली एवं पानी की आपूर्ति और सड़कों में सुधार शामिल है. शहर के पांच वार्ड में 28 फरवरी को हुए मतदान के नतीजों में आप ने चार जबकि कांग्रेस ने एक वार्ड में जीत दर्ज की. डीडीयू मार्ग पर आप कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''अगले साल नगर निगम चुनाव में किस तरह के नतीजों की उम्मीद की जा सकती है, यह नतीजे उसके संकेत हैं. हम इसका इंतजार कर रहे हैं और शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाएंगे.''

उपचुनाव में खाता खोलने में भी नाकाम रही भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, '' भाजपा का एक भी सीट नहीं जीतना दिखाता है कि लोगों ने उसके द्वारा शासित एमसीडी में भ्रष्टाचार एवं चोरी को खारिज किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास एवं दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर तोड़-फोड़ के जरिए अपनाई गई हिंसा की राजनीति को जनता ने नकार दिया है.'' यह भी पढ़ें : Delhi MCD By-Elections 2021: एमसीडी उपचुनाव में BJP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बोले- हार पर मंथन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली के तीनों नगर निगम में बदलाव चाहते हैं. साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों को ईमानदारी के साथ कार्य करने की सलाह भी दी.