चंडीगढ़: अमृतसर ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां अपनी जांच में पड़ताल में जुट गई है. इस बीच इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा दे चुके एडवोकेट एचएस फूलका ने एक विवादित बयान दिया है. फूलका का कहना है कि हो सकता है इस हमले को सही साबित करने के लिए आर्मी चीफ ने करवाया हो. हालांकि इस दौरान उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जब तक इस मामले में जांच पूरी ना हो जाए तब तक कोई कुछ ना बोले. लेकिन लोगों को नसीहत देने से पहले खुद उनकी ही जबान फिसल गई.
दरअसल अमृतसर ब्लास्ट के तुरंत बाद एचएस फूलका ने हमले की निंदा करते हुए इसे डेरा सिरसा के साथ जोड़ते हुए कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमले ने डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम की तरफ से मौड़ मंडी में करवाए गए धमाके को एक बार फिर से याद करवा दिया है. जिसके बाद मीडिया के लोगों ने उनसे पूछा कि बीते दिनों आर्मी चीफ पंजाब में बाहरी ताकतों के सक्रिय होने की बात कह चेतावनी दी थी. उनके इस बयान पर आप क्या कहेंगे जिस पर एचएस फूलका बोलते हुए कहा कि 'हो सकता है अपनी बात को सही साबित करने के लिए आर्मी चीफ ने ही यह हमला करवाया हो. यह भी पढ़े: अमृतसर ग्रेनेड हमला: जिंदा कारतूस के साथ 2 संदिग्ध गिरफ्तार, घटना के पीछे पुलिस को आतंकी साजिश का शक
बता दें कि अमृतसर के राजासांसी स्थित निरंकारी भवन में रविवार को ग्रेनेड से किए गए हमले और गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 जख्मी हुए है. घायल लोगों में एक की हालत नाजुक है. घटना सुबह 11 बजे की है. हमले के वक्त भवन में सत्संग चल रहा था और उस दौरान वहां पर करीब 250 लोग मौजूद थे. वारदात के बाद कुछ समय के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई थी. ज्ञात हो कि पंजाब पुलिस इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश होने की संभावना जाता रही है.
'