आज का मौसम: मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार शाम से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार शाम से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बुधवार को भी भारी बारिश हुई है. अगले दो दिनों तक कई हिस्सों में बेहद भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. आइए जानते हैं आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

IMD ने 26 सितंबर के लिए कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसके साथ ही, सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. इसके अलावा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

मुंबई में आज का मौसम: बारिश रेड अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने पहले इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में रेड अलर्ट में बदल दिया गया है. आज मुंबई और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान गरज और बिजली की तेज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति और बिगड़ सकती है.

दिल्ली में आज का मौसम: हल्की बारिश का अनुमान

दिल्ली-NCR के निवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि 26 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है. बुधवार को भले ही दिल्ली में गर्मी और उमस रही, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश आज का मौसम: बारिश का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में 26 सितंबर को बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, राज्य के छह जिलों में आंधी और बिजली गिरने का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन की आशंका भी बढ़ गई है, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

देश के अन्य हिस्सों में आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है. खासकर मध्य भारत और दक्षिणी राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है. इस बारिश से जहां कुछ इलाकों में उमस और गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है.

Share Now

\