VIDEO: दिवाली की साफ़ सफाई को लेकर मां ने लगाई फटकार, गुस्से में युवती मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गई, मिर्जापुर का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश से ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जहांपर लोग घरेलु विवाद या फिर प्रशासन से जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के कारण इलेक्ट्रिक पोल पर या फिर मोबाइल टॉवर पर चढ़ जाते है. अब ऐसा ही एक वीडियो मिर्जापुर से सामने आया है.

Credit-(X,@Khushi75758998)

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जहांपर लोग घरेलु विवाद या फिर प्रशासन से जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने के कारण इलेक्ट्रिक पोल पर या फिर मोबाइल टॉवर (Mobile Tower)पर चढ़ जाते है. अब ऐसा ही एक वीडियो मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) से सामने आया है. यहांपर एक युवती ऐसे कारण की वजह से गांव में बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई, जिसको सूनने के बाद लोग भी हैरान हो गए. बताया जा रहा है की दिवाली की साफ़ सफाई को लेकर युवती की अपनी मां के साथ तू-तू मैं मैं हो गई और इसके बाद मां ने युवती को डांट दिया. इसके बाद युवती गुस्से में आकर सीधे मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और पूरा गांव युवती को नीचे उतरने के लिए मनाता रहा.

इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kushinagar: जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े 70 साल के बुजुर्ग, पुलिस समझाने में जुटी, कुशीनगर जिले का VIDEO आया सामने

युवती मोबाइल टॉवर पर चढ़ी

गांव में मचा हड़कंप

ये घटना मिर्जापुर जिले (Mirzapur District) के एक गांव की बताई जा रही है. गांव के लोगों ने जब लड़की को टॉवर पर चढ़ते देखा तो पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद जब वह ऊंचाई पर पहुंचकर नीचे देखने लगी, तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे.

पुलिस और ग्रामीणों ने समझाकर उतारा नीचे

सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती को शांत कराया गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद लड़की को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. गनीमत रही कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.

 

Share Now

\