मुंबई: पटरियां पार करते-करते ट्रेन के नीचे आ गए बुजुर्ग, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल खुश कर दिया!

मुंबई स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, रेलवे ने पटरियां पार करन के लिए फुट ब्रिज बनाए हैं लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में कुछ ट्रेन की पटरियों पार करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना जिंदगी को दाव पर लगाने से कम नहीं. ये मालूम होने के बावजूद एक बुजुर्ग पटरी पार कर रहे थे. इस दौरान वे सामने से आ रही ट्रेन के नीचे आ गए लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से उनकी जान बच गई.

Mumbai Rains Landslide: मुंबई में भारी बारिश से तीन बड़े हादसे, अब तक 25 लोगों की मौत, कई घायल

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना मुंबई स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन की है जहां एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए उन्होंने प्लाईओवर की जगह पटरी वाला रास्ता चुना. बुजुर्ग रेल की पटरियां पार कर रहे थे लेकिन सामने से एक ट्रेन आ गई. आनन-फानन में ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक बुजुर्ग का आधे से ज्यादा शरीर ट्रेन के नीचे आ चुका था.

 

आसपास मौजूद लोगों को लग रहा था कि बुजुर्ग नहीं बचे होंगे, लेकिन कुछ लोग जल्दी से ट्रेन की ओर दौड़े. इसके तुरंत बाद ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को हल्का सा बैक किया. इसके बाद नजारा देख वहां मौजूद लोगों की सांस में सांस आई. ट्रेन के नीचे आने के बाद भी वे बुजुर्ग पूरी तरह से सुरक्षित थे. इसके बाद लोगों ने उनको पकड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ाया. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं.

बता दें कि बता दें कि रेलवे स्टेशन पर या फिर किसी अन्य जगह ट्रेन की पटरियां सीधे पार करना कानूनन अपराध है. अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी आपके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत मामला दर्ज कर सकती है. इसके तहत 6 महीने की जेल या फिर 1000 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.