लोकसभा का रोमांचक रण, 543 सीटों पर नतीजों का काउंटडाउन शुरू, यहां समझें मतगणना की प्रक्रिया

देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब देश को इंतजार है चुनाव नतीजों का. 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला कर दिया है.

Lok Sabha Election 2024- File Photo

नई दिल्ली: देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब देश को इंतजार है चुनाव नतीजों का. 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला कर दिया है. इनमें से गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों का फैसला मंगलवार यानी 4 जून 2024 को आएगा. एग्जिट पोल और पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. अब हर किसी की नजर चार जून को जनादेश पर होगी.

लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की गिनती 4 जून, 2024 (मंगलवार) को सुबह 8 बजे से होगी. मतगणना के रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर मौजूद होंगे.

तीन जून अठारहवीं लोकसभा के लिए संपन्न मतदान के बाद मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी. यहां इस प्रक्रिया पर एक संक्षिप्त नजर डालते हैं:-

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट से पहले 1 जून को वोटिंग खत्म होने के साथ ही अलग-अलग सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को बंपर बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को 300+ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. टुडेज चाणक्य और सुदर्शन टीवी के एग्जिट पोल में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

 

Share Now

\