Punjab State Lottery Results: 500 रुपए के टिकट में जीती 2.5 करोड़ की लॉटरी, पंजाब में रातों-रात करोड़पति बना कबाड़ी वाला
File photo

Punjab State Lottery Results: ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. कुछ ऐसा ही नजारा पंजाब के जालंधर जिले में देखने को मिला है. यहां आदमपुर कस्बे में एक बुजुर्ग कबाड़ी वाले (67) की ढ़ाई करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है. किस्मत के धनी रहे प्रीतम लाल जग्गी ने लॉटरी के इस टिकट को राखी के मौके पर मात्र 500 रुपए में खरीदा था. उन्होंने बताया कि वह पिछले 50 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी की किसी रोज उनकी भी किस्मत जरूर चमकेगी. उन्हें अखबार देखकर पता चला की उनकी लॉटरी निकली है. हालांकि, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी ने उन्हें फोन किया तब उनकी चेहरा खिल उठा.

प्रीतम ने कहा कि ये टिकट उन्होंने अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था, जिसका टिकट नंबर 452749 था. ढ़ाई करोड़ रुपए की लॉटरी लगने से उनके परिवार में खुशी का महौल है. वह लॉटरी का पैसा मिलने पर वो पूरी रकम का करीब 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाएंगे.

ये भी पढें: Disawar Satta King: दिसावर सट्टा किंग क्या है? कैसे हुई इस लोकप्रिय लॉटरी गेम की शुरुआत

बता दें, लॉटरी जीतने वाला शख्स कबाड़ी का काम करता है और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. प्रीतम का एक बेटा भी है और वह भी इसी काम में लगा हुआ है. प्रीतम को हमेशा उम्मीद रहती थी कि एक दिन उसकी किस्मत जरूर चमकेगी और उसकी गरीबी के दिन दूर हो जाएंगे. अब 50 साल बाद प्रीतम की किस्मत चमक गई है.