वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
वाराणसी हवाईअड्डे पर आग ( Photo Credit-ANI )

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को एयर इंडिया के टिकट बिक्री काउंटर पर आग लग गई जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई. एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घटना के दौरान काउंटर पर कोई अधिकारी या स्टाफ मौजूद नहीं था चूंकि एयर इंडिया की पहली उड़ान दिल्ली से पूर्वान्ह 11.35 बजे आती है. आग के कारण कुछ फर्नीचर और कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.

इस घटना बाद अधिकारियों का कहना है की यह आग शार्ट सर्किट से लगी है फिलहाल आग बुझाने के बाद जांच प्रारम्भ हो गई है. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.  इसके पहले भी ऐसी ही कुछ घटनाये सामने आई हैं जिसके कारण बड़ी परेशानी भी खाड़ी हो सकती थी.  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सरोजनीनगर के पास उस समय एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया.

यह भी पढ़ें:  लखनऊ: 2 होटलों में लगी आग, 5 की मौत

स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को गोमतीनगर लेकर जा रही बस में अचानक से आग लग गई. बस में करीब 30 लोग सवार थे. इस बस में सवार 30 यात्रियों में से करीब 25 यात्री घायल बताए जा रहे है. इस तरह की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं.