ओडिशा: बेटी की हत्या मामले में नहीं मिला न्याय, विधानसभा के बाहर दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश

भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा के सामने मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दंपति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. ये दंपति नयागढ़ जिले से भुवनेश्वर आया था. दंपति का आरोप है कि उसकी 5 साल की बच्ची के कथित अपहरण और हत्या के मामले में उसे न्याय नहीं मिला है.

कोरोना के डर से आत्महत्या / प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- IANS)

भुवनेश्वर, 24 नवंबर: भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) में ओडिशा (Odisha) विधानसभा के सामने मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दंपति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. ये दंपति नयागढ़ (Nayaagadh) जिले से भुवनेश्वर आया था. दंपति का आरोप है कि उसकी 5 साल की बच्ची के कथित अपहरण और हत्या के मामले में उसे न्याय नहीं मिला है. जब दंपति ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डाल कर खुद को जलाने की कोशिश की, तो वहीं पास खड़े सुरक्षा बलों ने दौड़ कर उनके हाथ से माचिस छीन ली और आग लगाने से रोक दिया.

दंपति की पहचान अशोक साहू (Ashok Sahu) और सौदामिनी साहू (Saudamini Sahu) के रूप में हुई है जो नयागढ़ जिले के जादूपुर (Jaadupur) गांव से आए थे. पुलिस ने साहू दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपति का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी के जुलाई में हुए अपहरण और फिर हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. दंपति के मुताबिक उनकी बेटी का शव उनके घर के पीछे मिला था. उसकी किडनी और आंखें निकाल ली गई थी. यह भी पढ़े:   नागपुर में मंत्री के घर के पास व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास.

सौदामिनी साहू ने आरोप लगाया कि राज्य के कृषि मंत्री अरूण साहू (Arun Sahu) आरोपी को बचा रहे हैं. उसने कहा, हमारी बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. बाबुली नायक (Babuli Nayak) और उसके साथियों ने मेरी बेटी की हत्या की है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और मंत्री अरुण साहू उनको बचा रहे हैं.  उसने कहा कि आरोपी मंत्री का खास व्यक्ति है.

Share Now

\