कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित पहली महिला कांस्टेबल की मौत

देश में कोरोना महामारी अब भीषण रूप धारण कर चूका है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरूवार यानि आज महाराष्ट्र के मुंबई शहर स्थित ठाणे पुलिस में तैनात एक 45 वर्षीय महिला कांस्टेबल की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी अब भीषण रूप धारण कर चूका है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरूवार यानि आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर स्थित ठाणे पुलिस में तैनात एक 45 वर्षीय महिला कांस्टेबल की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आने से मौत हो गई. ठाणे सिटी पुलिस ने बताया है कि यह पहली महिला पुलिस हैं जिनकी मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है.

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने अन्य राज्यों को पछाड़ रखा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजर 6 सौ 42 हो चुकी है. जो केंद्र और राज्य की सरकार के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है. ताजा आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2 हजार 3 सौ 45 केस सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीआरपीएफ के एक एएसआई की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

इसके साथ ही राज्य में अब तक 1 हजार 4 सौ 45 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं मुंबई के धारावी जो कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है वहां पर कोरोना के 47 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 4 सौ 25 हो गई है. वहीं मुंबई में भी COVID-19 के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

राज्य में कोरोना अपना शिकार सभी को बना रहा है. जिसमें आम जनता से लेकर पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी सभी शामिल हैं. बता दें कि राज्य में अब तक 1000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

MAHA TET Result 2025 Out: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, mahatet.in पर देखें स्कोरकार्ड; 21 जनवरी खुली रहेगी आपत्ति विंडो

\