भगत सिंह का किरदार निभाते-निभाते 10 साल का मासूम हुआ शहीद, गले में फंदा कसने से गई जान
उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट में गुरुवार को भगत सिंह का किरदार निभाते-निभाते गले में फंदा फंसने के कारण एक 10 साल के मासूम की जान चली गई है. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि साथ में खेल रहे अन्य बच्चों को पता भी नहीं चला कि कब उस बच्चे की जान चली गई.
बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट में गुरुवार को भगत सिंह (Bhagat Singh) का किरदार निभाते-निभाते गले में फंदा फंसने के कारण एक 10 साल के मासूम की जान चली गई है. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि साथ में खेल रहे अन्य बच्चों को पता भी नहीं चला कि कब उस बच्चे की जान चली गई. बताया जा रहा है कि 10 साल का मासूम अपने दोस्तों के साथ शहीद भगत सिंह नाटक का मंचन कर रहा था, तभी उसके गले में फंदा फंस (Noose Caught in Neck) गया और खेल-खेल में बच्चा शहीद हो गया. हालांकि परिवार वालों ने कोई कार्रवाई न करने की बात कहते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर कुछ बच्चे भूरे नाम के शख्स के घर खेल रहे थे, जिसमें उसका 10 साल के बेटा शिवम भी शामिल था. बताया जाता है कि गांव के बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र हैं, जबकि शिवम अभी स्कूल भी नहीं जाता था. दरअसल, ये बच्चे 15 अगस्त के लिए शहीद भगत सिंह पर नाटक मंचन की प्रैक्टिस कर रहे थे, जिसमें शिवम ने जिद करके भगत सिंह का किरदार निभाया. यह भी पढ़ें: MP Shocker! मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला के साथ रेप, 2 भतीजों पर बलात्कार के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप
खेल के दौरान बच्चे ने चारपाई पर चढ़कर ऊंचाई पर रस्सी बांधी और उससे फंदा तैयार किया. भगत सिंह नाटक की प्रैक्टिस के दौरान बच्चों ने उससे कहा कि क्या वह भगत सिंह की तरह फंदे पर लटकेगा, तो शिवम फंदा बनाकर उस पर लटक गया. हालांकि फंदा उसके गले में कस गया, जिससे उसने कुछ देर में ही दम तोड़ दिया. हालांकि उसके हम उम्र बच्चों को यह पता ही नहीं चला कि शिवम की मौत हो चुकी है, जब काफी देर तक शिवम में कोई हलचल नहीं हुई तो बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद बच्चे के पिता और मां मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद बच्चे के माता पिता ने बिना किसी कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया.