लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी 'ब्रांड वैल्यू' शून्य: सुशील मोदी : 9 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

09 Oct, 23:54 (IST)

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है. मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को उनकी पार्टी ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए हों.

09 Oct, 22:36 (IST)

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 199 नए COVID-19 मामले और 277 रिकवरी दर्ज की गई. राज्य में कुल मामले 16,977 हो गए हैं, जिसमें 240 मौतें और 13,861 रिकवरी शामिल हैं. सक्रिय मामले 2856 हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश

09 Oct, 22:29 (IST)

रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे : बिहार CM नीतीश कुमार

09 Oct, 22:11 (IST)

ग्रेटर नोएडा में 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की खबर सामने आ रही है. डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूरी रात चलाये ऑपरेशन के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आगे की जांच चल रही है.

09 Oct, 21:40 (IST)

महाराष्ट्र में आज 12,134 नए #COVID19 मामले, 302 मौतें और 17,323 रिकवरी दर्ज़ की गई . राज्य में कुल मामले बढ़कर 15,06,018 हो गए, जिनमें 39,732 मौतें और 12,29,339 डिस्चार्ज शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,36,491 हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग

09 Oct, 21:25 (IST)

आईपीएल 2020: मैच-23 अपडेट में राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.

09 Oct, 21:15 (IST)

तेलंगाना: हैदराबाद में मानसून ने दस्तक दी है. बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसे लेकर तस्वीरें भी साझा की है.

09 Oct, 21:09 (IST)

झारखंड की राजधानी रांची में 7 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.यह पूरी घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है.

09 Oct, 20:38 (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के पटना हवाई अड्डे पर उनके बेटे चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी
09 Oct, 19:07 (IST)

IPL 2020: स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, DC को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

Read more


लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीती रात निधन हो गया. पासवान के निधन पर उनके सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका रहेगा. आज सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां कई बड़े नेताओं समेत उनके प्रिय लोग श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं के रही है. यह वैश्विक महामारी 214 देशों को अपनी चपेट में जकड़ रखा है. बीते दिन दुनिया में पहली बार एक दिन में 3.48 लाख कोरोना मामले सामने आए और 6424 मरीजों की जान चली गई. बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, फ्रांस, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, रूस और कोलंबिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करें मौसम विभाग की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ में बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बुधवार व गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब का क्षेत्र बन गया है, जिस कारण 9 और 10 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं.

Share Now

\