राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है. मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को उनकी पार्टी ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए हों.
लालू जेल में रहें या बाहर, उनकी चुनावी 'ब्रांड वैल्यू' शून्य: सुशील मोदी : 9 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीती रात निधन हो गया. पासवान के निधन पर उनके सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका रहेगा. आज सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां कई बड़े नेताओं समेत उनके प्रिय लोग श्रद्धांजलि दे सकेंगे.
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं के रही है. यह वैश्विक महामारी 214 देशों को अपनी चपेट में जकड़ रखा है. बीते दिन दुनिया में पहली बार एक दिन में 3.48 लाख कोरोना मामले सामने आए और 6424 मरीजों की जान चली गई. बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, फ्रांस, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, रूस और कोलंबिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम विभाग की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ में बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बुधवार व गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब का क्षेत्र बन गया है, जिस कारण 9 और 10 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं.