Gujarat Accident: साल के आखिरी दिन गुजरात में बड़ा हादसा, लग्जरी बस से टकराई फॉर्च्यूनर, 9 लोगों की मौत

एक बस और फॉर्च्यूनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए. बस सूरत से वलसाड जा रही थी.

Fortuner Collide with Bus in Gujarat (Photo: Twitter)

Fortuner Collide with Bus in Gujarat: गुजरात के नवसारी में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Navsari Road Accident) हो गया. यहां एक बस और फॉर्च्यूनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए. बस सूरत से वलसाड जा रही थी. Rishabh Pant Car Accident Photos Go Viral! क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए भयानक सड़क हादसे के शिकार, हालत गम्भीर

फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया. SUV दूसरे लेन पर आ रही बस (Fortuner Collide with Bus) से जा टकराई. हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. मृतक अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. वाहन में फंसे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. सभी नौ मृतक फॉर्च्यूनर में सवार थे.

टक्कर की वजह से बस भी क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें फंसे घायलों को भी निकालने के लिए गाड़ी के कुछ हिस्से को काटना पड़ा. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने आनन फानन में क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाने और जाम खुलवाने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि इस दौरान पुलिस मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Share Now

\