भोपाल: बच्चों का पसंदीदा नास्ता मैगी के हेल्दी होने के दावे पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर में मैगी खाने से एक ही परिवार के नौ बच्चे बीमार हो गए है. जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सबकी हालत गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक छतरपुर जिले की नौगांव तहसील के गांव बंछोरा निवासी एक परिवार की है. बीमार हुए बच्चों के कहने के बाद एक महिला शनिवार की रात को पास के ही एक दुकान से दस पैकेट मैगी खरीदकर लेकर आई थी. जिसको खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. उसने तुरंत बाद इसकी सूचना पड़ोस के लोगों को दी गई और फिर पड़ोसियों की मदद से तुरंत एंबुलेंस के जरिए बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया गया.
Chhatarpur: 9 children of a family fell ill after consuming food (maggi) last night; all 9 have been referred to Gwalior Medical College after their condition deteriorated.