08 May, 23:59 (IST)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि बड़े संकट की इस घड़ी में भी सरकार महज अमीरों के साथ ही खड़ी दिख रही है

08 May, 23:42 (IST)

पुणे में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 111 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 9 लोगों की जान भी गई है.

08 May, 23:39 (IST)

मुंडका थाना इलाके के टीकरी कलां में हुई एक सड़क दुर्घटना में बेकाबू चालक ने तीन लोगों की जान ले ली। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं

08 May, 23:01 (IST)

दिल्ली में कोरोना वायरस के आज 388 मामले पाए गए हैं. इस तरफ दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6318 हो गए हैं. हालांकि 2020 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं,

08 May, 22:21 (IST)

लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसे उत्तर प्रदेश के कई मजदूर पैदल जाते देखे गए. उन मजदूरों में एक मजदूर ने कहा कि उसे स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस लिए वह दिल्ली में मरने से वह अपने गांव में मरना चाहेगा.

08 May, 21:58 (IST)

पीएम मोदी ने इटली के पीएम ग्यूसेप्पे कोंटे से फोन पर बात की हैं. उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए जान माल के नुकसान संवेदना व्यक्त की है.

08 May, 21:45 (IST)

कोरोना वायरस के राजस्थान में शुक्रवार को 152 नए मामले पाए गए है . इस तरफ राज्य में अबतक कोरोना वायरस के 3579 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 103लोगों की जान भी गई है.

08 May, 20:52 (IST)

औरंगाबाद हादसे पर सीएम उद्धव ठाकरे ने दुःख जताते हुए कहा कि औरंगाबाद में आज का हादसा दर्दनाक था. मैं प्रवासी मजदूरों से अपील करता हूं कि वे बेचैन न हों. हम विभिन्न राज्यों के संपर्क में हैं. कुछ और दिनों के लिए धैर्य बनाए रखें

08 May, 20:30 (IST)

मुंबई के धारावी में कोरोना के आज 25 नए मामले पाए गए है. इस तरफ मुंबई के कोविड-19 के 808 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 26 लोगों की अब तक जान गई है

08 May, 19:20 (IST)

मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते BMC कमिश्नर प्रवीण परदेशी का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह
इकबाल चहल को कमान सौंपी गई है.

Load More

नई दिल्ली: औरंगाबाद (Aurangabad) में शुक्रवार यानि आज करमाड (Karmad) के पास भयंकर घटना घट गई. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार करमाड में मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया. स्थिति का जायजा लेने के रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है. आगे की जानकारी का इंतजार है.

वहीं मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरूवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, 'आर्थर रोड जेल के एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. बैरक के सभी कैदियों की जांच की गई. इसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकमर्मी संक्रमित हैं.'

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

उन्होंने कहा कि सभी 103 लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पहले देशमुख ने पालघर जिले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.