महाराष्ट्र: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर, 887 संक्रमित, राज्य में COVID-19 के मरीजों की संख्या सबसे अधिक

कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 67 हजार के पार पहुंच गया है. लगातार बढ़ते आंकड़ो ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. राज्य में 22 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में आम लोगों के साथ-साथ कोरोना वॉरियर (Corona Warrior) बनकर लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर बताया है कि COVID-19 से 887 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

मुंबई पुलिस (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 67 हजार के पार पहुंच गया है. लगातार बढ़ते आंकड़ो ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. राज्य में 22 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में आम लोगों के साथ-साथ कोरोना वॉरियर (Corona Warrior) बनकर लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर बताया है कि COVID-19 से 887 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

अगर राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने आए थे. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है. वहीं अकेले मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 13564 हो गई है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 67152 हो गई है. जिसमें से 44029 एक्टिव केस हैं. वहीं 20917 केस ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. आंकड़ो के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से देश में 2206 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\