Congress Leader Kamal Nath: भारत में 82 फीसदी हिंदू तो हिंदू राष्ट्र की बहस क्यों...?- कमलनाथ

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि देश में 82 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं, इसलिए हिंदू राष्ट्र बहस का कोई मुददा नहीं है

Photo Credits: Twitter

भोपाल, 8 अगस्त: मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि देश में 82 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं, इसलिए हिंदू राष्ट्र बहस का कोई मुददा नहीं है छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय कथा आयोजित की गई थी शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की बात करते रहे हैं. यह भी पढ़े: Congress's Kamal Nath on Manipur Issue: मणिपुर कहां-कहां फैल सकता है, यह चिंता का विषय- कमलनाथ

जब कमलनाथ से पत्रकारों ने शास्त्री के बयानों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शास्त्री ने छिदवाड़ा में ऐसी कोई बात नहीं कही, उन्होंने सभी धर्मो की बात कही और एक पूरा दिन इसी के लिए समर्पित रहा सभी धर्मों से जुड़े लोगों को मंच पर बुलाया गया.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है, विश्व की सबसे बड़ी हिंदू आबादी अपने देश में है देश में 82 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं, वहां कोई बहस की बात है, यह तो है ही, 82 प्रतिशत भारत में हिंदू हैं तो हम कहें कि यह हिंदू राष्ट्र है, यह कहने की क्या बात है यह तो आंकड़े बताते हैं.

Share Now

\