बालेश्वर: ओडिशा (Odisha) के बालेश्वर जिले के खांटापाड़ा इलाके में बुधवार शाम झींगा प्रसंस्करण संयंत्र (Prawn Processing Plant) से विषाक्त गैस रिसने के बाद 80 लोग बीमार पड़ गए. उनमें ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब पानापाना में स्थित संयंत्र से संभवत: अमोनिया गैस लीक हुई .
उसके बाद जो लोग उसके प्रभाव में आये उनमें ज्यादातर संयंत्र के कर्मचारी थे और उन्होंने ने सांस लेने में समस्या की शिकायत की. उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संदेह है कि संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. आगे की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी."
Odisha: Several workers were admitted to hospital allegedly due to a gas leak at a prawn processing unit in Balasore, yesterday. pic.twitter.com/ChzZ2rWDxy
— ANI (@ANI) November 14, 2019
यह भी पढ़ें : मुंबई के उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हड़कंप, अलर्ट पर BMC और फायर ब्रिगेड
अधिकारी ने कहा कि प्रभावित लोगों को खांटापाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिनमें से 50 लोगों को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में भेज दिया गया. बालेश्वर से अग्निशमन विभाग के कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के निकट घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर है.