चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के भटिंडा (Bathinda) में भारी बारिश के बीच मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. भगता भाईका इलाके में एक गौशाला (Cow Shelter) की छत भरभराकर गिर गई. इसके मलबे के नीचे कम से कम 80 गायों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे जेसीबी की मदद से भारी-भरकम मलबे को हटाया जा रहा है.
Bathinda: Several cows are feared trapped after roof of the cow shelter collapsed in Bhagta Bhai Ka area, early morning today. #Punjab pic.twitter.com/yfTxR6w8H8
— ANI (@ANI) July 16, 2019
गौरतलब हो कि पंजाब और हरियाणा में रविवार से ही तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते ऐसी घटनाये बढ़ गई है. इस हादसे के कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित एक गोशाला में 30 गायों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य प्रतापगढ़ में बारिश के पानी से बने दलदल में फंसने से मौत का शिकार बन गए. बीते शुक्रवार को बिजली गिरने के कारण प्रयागराज के एक गोशाला में 35 गायों की मौत हुई थी. जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े तेवर दिखाते हुए करीब आठ अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.