Road Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भीषण सड़क हादसा, तमिलनाडु के 8 तीर्थयात्रियों की मौत
आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में रविवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना (road accident) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमरावती, 28 मार्च: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर जिले में रविवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना (road accident) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बुचिरदिपलिपेम मंडल में दमरमादुगु में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा टेम्पो एक पेट्रोल पंप के पास खड़े हुए ट्रक से भिड़ गया. यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी के विधायक गुंथोटी वेंकट सुब्बैया का निधन
दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार दुर्घटना आधी रात के बाद 2 बजे के आसपास हुई जब तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों का ये समूह श्रीशैलम मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन करके घर लौट रहा था. टेम्पो में 15 लोग सवार थे. टक्कर में टेम्पो का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. टेम्पो ड्राइवर और आगे की सीटों पर बैठे 5 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकी 2 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस को संदेह है कि ड्राइवर के सोने के कारण हादसा हुआ. इसके अलावा इस क्षेत्र में खराब विजुअलिटी को भी दुर्घटना की वजह माना जा रहा है. मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.