दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. बुधवार को लाल कुआं और जामा मस्जिद तक प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकाला.
Delhi: Candlelight vigil against Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens held from Lal Kuan to Jama Masjid today evening. pic.twitter.com/pp6XCUpKaH— ANI (@ANI) January 8, 2020
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बाघों की मौत की घटनाओं को दुखद और चौंकाने वाली करार दिया है. उन्होंने कहा कि हम जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. राज्य के अधिकारी चौबीस घंटे काम कर रहे हैं और इस सिलसिले में 3 गिरफ्तारियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
Goa CM Pramod Sawant: The Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change has constituted a committee to investigate the matter. https://t.co/jk61zQFTsx— ANI (@ANI) January 8, 2020
ईरान-अमेरिका तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने अपने संबोधन में कहा कि ईरान के मिसाइल हमले में किसी भी अमेरिकी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है. कल रात को जो हमला हुआ उसमें किसी भी शख्स की जान नहीं गई है. साथ ही हमारे सभी सैनिक पूरी तरह सुरक्षित है.
US President Trump: No Americans were harmed in last night's attack by the Iranian regime. We suffered no casualties. All our soldiers are safe, only minimal damages were sustained at our military bases. https://t.co/5dW17stxwk— ANI (@ANI) January 8, 2020
ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कुछ ही देर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
जेएनयू हिंसा पर बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि देश में कुछ ऐसे विचारह हैं जो एक विशेष प्रजाति के सांप की तरह है. जो संख्या में तो कम हैं, लेकिन अत्यधिक विषैले हैं. पर्यावरण को विषैला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमें कुछ चीजों को ठीक करना होगा और हम उन्हें ठीक कर देंगे.
BJP leader Uma Bharti on #JNUViolence: There are some thinkers in the country who are like a particular snake which is less in number but is highly venomous... Efforts are being made to make environment venomous... We have to fix some things & we will fix them. pic.twitter.com/JfHBXRsb8J— ANI (@ANI) January 8, 2020
अमरावती: आंध्र प्रदेश के 20 मछुआरों ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की. बीते 6 जनवरी को पाकिस्तान द्वारा इन मछुआरों को रिहा किया गया था.
Amaravati: 20 Indian fishermen from Andhra Pradesh who were released by Pakistan on January 6 met Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy today. pic.twitter.com/y37jmai9Zd— ANI (@ANI) January 8, 2020
West Bengal: Rajya Sabha MP Swapan Dasgupta claims he has been locked into a room with mob outside at Visva-Bharati University in Birbhum, where he was addressing a meeting on #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/F9Cxdd3y7M— ANI (@ANI) January 8, 2020
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कल से 17 जनवरी तक गंगा सागर की यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को 5 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata: We are providing insurance cover of Rs 5 lakhs for each individual who visits Ganga Sagar from tomorrow till 17th January pic.twitter.com/R2rGyaSYvg— ANI (@ANI) January 8, 2020
महाराष्ट्र: नागपुर में जिला परिषद चुनाव में बीजेपी की हार हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव धापेवाड़ा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में 31 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
Maharashtra: Bharatiya Janata Party loses Zila Parishad elections in Nagpur. BJP faces defeat in Union Minister Nitin Gadkari's home village Dhapewada. Congress emerges as single largest party with 31 seats.— ANI (@ANI) January 8, 2020
हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से लोगों की दिक्कतें खासा बढ़ती दिखाई दे रही है. बर्फबारी के चलते 588 सड़के बंद हो गई हैं, 2436 बिजली आपूर्ति लाइनें बाधित हो गई हैं और राज्य में कुल 33 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं. राज्य के 8 जिलों में कई स्थानों पर 1 फीट से 4 फीट तक बर्फ जमी है.
Himachal Pradesh: After fresh snowfall, total 588 roads have been closed, 2436 electricity supply lines disrupted and 33 water supply schemes hampered in the state. In 8 districts of the state, 1 feet to 4 feet snow has accumulated at different locations; Visuals from Shimla pic.twitter.com/i4UQFNvA14— ANI (@ANI) January 8, 2020
बगदाद: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित किया. इसके अगले ही दिन इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को धमकाया और इसरों में ही जवाब देने की बात फिर दोहराई. ट्रंप ने बताया कि अभी हमलें के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
उधर, बरसों से इराक में बेड़ा डाले अमेरिकी गठबंधन ने अपनी सेना को इराक से वापस लाने की तैयारी कर रहा है. इराकी संसद में विदेशी सेना को लौटाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद यहां इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ रहे अमेरिकी अगुआई वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने अपनी सेना को वापस लाने की तैयारी शुरू करने की घोषणा कर दी.
शुक्रवार को अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई हमला कर ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉप्स के कुद्स कॉर्प्स के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी पार्लियामेंटरी हश्द शाबी सेना के उप प्रमुख की हत्या कर दी थी. आईएस के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की सहायता के लिए लगभग 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. ये मुख्य रूप से इराकी सेना को प्रशिक्षण और सलाह देते हैं.
शुक्रवार को अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई हमला कर ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉप्स के कुद्स कॉर्प्स के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी पार्लियामेंटरी हश्द शाबी सेना के उप प्रमुख की हत्या कर दी थी. आईएस के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की सहायता के लिए लगभग 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. ये मुख्य रूप से इराकी सेना को प्रशिक्षण और सलाह देते हैं.