7th Pay Commission: देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान (Rajasthan) में हजारों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. राज्य सरकार ने एक विशेष क्षेत्र से जुड़े अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 10 फीसदी बढ़ा दिया है. जिसके बाद इन कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को वेतनमान बढाकर बड़ी राहत पहुंचाई है. राज्य सरकार ने राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 154 फीसदी से बढ़कर 164 फीसदी हो गया है. इसका फायदा रोडवेज के वर्तमान कर्मचारियों के साथ ही इसके रिटायर्ड कर्मचारियों को भी होगा. जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों का डीए 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा. 7th Pay Commission: कोरोना से जंग कर रहे कर्मवीरों को मिल सकता है विशेष भत्ता, यहां जोरशोर से हो रही मांग
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा क्रियान्वयन का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में बताया गया है कि बीते 1 मार्च से बढ़ा हुआ डीए का भुगतान कैश होगा. जबकि 1 जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 माह की अवधि का का डीए एरियर के तौर पर दिया जाएगा. अभी राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप सैलरी दी जाती है. 7th Pay Commission: मोदी सरकार द्वारा DA में किए गए इजाफे के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को दी एक और बड़ी राहत
राजस्थान में करीब 7 लाख सरकारी कर्मचारी हैं. जबकि रोडवेज से लगभग 16 हजार कर्मचारी जुड़े हुए है. इससे पहले राज्य सरकार ने सातवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी. जिसके तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से 12 फीसदी की जगह 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.