7 जून आज का इतिहास : आज ही के दिन मुमताज महल का हुआ था इंतकाल, शाहजहां ने बेगम की याद में बनवाया ताजमहल
आज साल का 158वां दिन है और अब साल के कुल 207 दिन बाकी हैं. आज के इस दिन का ताजमहल (Taj Mahal) से गहरा रिश्ता है. दरअसल शाहजहां (Shah Jahan) की पत्नी मुमताज महल (Mumtaz Mahal) का निधन सात जून को हुआ था.
आज साल का 158वां दिन है और अब साल के कुल 207 दिन बाकी हैं. आज के इस दिन का ताजमहल (Taj Mahal) से गहरा रिश्ता है. दरअसल शाहजहां (Shah Jahan) की पत्नी मुमताज महल (Mumtaz Mahal) का निधन सात जून को हुआ था. बुरहानपुर में अपनी 14वीं संतान को जन्म देते समय मुमताज महल ने अंतिम सांस ली.
शाहजहां ने उनकी याद में आगरा में यमुना के किनारे सफेद संगमरमर का मोहब्बत का अजीम मुजसम्मा तामीर करवाया, जिसे मुमताज के नाम पर ताजमहल का नाम दिया गया. देश दुनिया के इतिहास में 7 जून की तारीख पर दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
यह भी पढ़ें : 18 मई आज का इतिहास : ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को आज ही के दिन परमाणु संपन्न देशों की कतार में पहुंचाया
1539 : बक्सर के निकट चौसा की लड़ाई में शेरशाह सूरी ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को हराया.
1557 : इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1631 : मु्ग़ल बादशाह शाहजहाँ की पत्नी मुमताज़ बेगम का निधन. 14वें बच्चे के जन्म के समय 39 बरस की उम्र में मुमताज ने दम तोड़ा.
1780 : लंदन में एंटी-कैथोलिक दंगों में लगभग 100 लोगों की मौत.
1893 : महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ़्रीका में पहली बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया.
1971 : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से लगे भारत के सीमावर्ती इलाकों में हैजा से तीन हजार लोगों की मौत की पुष्टि की.
1974 : टेनिस के खेल में भारत का नाम दुनियाभर में रौशन करने वाले महेश भूपति का जन्म.
1975 : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में बदला गया और कमल के फूल का इसका चिन्ह बनाया गया.
1979 : भारत का दूसरा उपग्रह भास्कर प्रथम सोवियत संघ के बीयर्स लेक से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया.
1995 : अमेरिका के नार्मन थैगार्ड अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लम्बे समय तक रहने वाले अंतरिक्ष यात्री बने.
1997 : महेश भूपति ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने
2000 : एक अमेरिकी अदालत ने माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी को दो भागों में बांटने का निर्देश दिया.
2004 : इस्रायली मंत्रिमंडल ने गाजा क्षेत्र से बस्तियाँ हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
2006 : नेपाल के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए भारत ने एक अरब रुपये देने का निर्णय लिया.